Hindi, asked by rajk569276, 1 month ago

*'सब्जीवाला' में ‘वाला’ से पहले आने वाले शब्द का भेद क्या है?*

1️⃣ संज्ञा
2️⃣ सर्वनाम
3️⃣ क्रिया
4️⃣ विशेषण​

Answers

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- 'सब्जीवाला' में ‘वाला’ से पहले आने वाले शब्द का भेद क्या है?*

1️⃣ संज्ञा

2️⃣ सर्वनाम

3️⃣ क्रिया

4️⃣ विशेषण

उतर :- संज्ञा l

व्याख्या :-

→ सब्जीवाला शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है = सब्जी + वाला l

यहां पर सब्जी एक द्रव्यवाचक जातिवाचक संज्ञा है l हम जानते है कि, जिन शब्दों से किसी धातु , तरल पदार्थ या द्रव्य का बोध होता है उसे द्रव्यवाचक जातिवाचक संज्ञा कहते है l ये वह शब्द होने है जिनको गिना नहीं जा सकता , सिर्फ तोला और मापा जा सकता है l जैसे :- पानी, दूध, घी, तेल, सोना, चांदी, चीनी , फल, सब्जी आदि l

इसलिए हम कह सकते है कि, 'सब्जीवाला' में ‘वाला’ से पहले आने वाले शब्द का भेद संज्ञा है l

यह भी देखें :-

*"जो मेहनत करेगा, सो मीठा फल पाएगा।" वाक्य में कौन सा सर्वनाम है?*

1️⃣ प्रश्नवाचक

2️⃣ संबंधवाचक

3️⃣ निजवाचक

4️⃣ निश्चयव...

https://brainly.in/question/42443666

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

➲ 1️⃣ संज्ञा

स्पष्टीकरण:

‘सब्जीवाला’ में ‘वाला’ शब्द से पहले आने वाला शब्द एक संज्ञा शब्द है।

सब्जीवाला = सब्जी + वाला

सब्जी = संज्ञा

संज्ञा भेद = द्रव्यवाचक संज्ञा

द्रव्यवाचक संज्ञा शब्द किसी किसी पदार्थ, धातु अथवा द्रव्य को प्रदर्शित करते हैं।

✎...  किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम को संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा के पाँच भेद होते हैं, जो कि इस प्रकार हैं...

  • जातिवाचक संज्ञा,  
  • भाववाचक संज्ञा  
  • व्यक्तिवाचक संज्ञा  
  • समुदायवाचक या समूहवाचक संज्ञा  
  • द्रव्यवाचक संज्ञा  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions