सब लोगों को बाजार में किसी भी दुकान पर जाने का समान अधिकार है। क्या आपके विचार से महँगे उत्पादों की दुकानों के बारे में यह बात सत्य है? उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए।
Answers
यह बात सत्य है कि सब लोगों को बाज़ार में किसी भी दुकान पर जाने का समान अधिकार है। परन्तु महँगे उत्पादों की दुकानों के बारे में यह बात सत्य नहीं है। महंगे उत्पादों की दुकानें अक्सर बड़ी-बड़ी वातानुकूलित होती है । इन दुकानों में अधिकतम ब्रांड की वस्तुएं ही बेची जाती है । ब्रांड की वस्तुएं महंगी होती है और इन्हें कंपनियों द्वारा बड़े-बड़े विज्ञापन देकर तथा क्वालिटी का दावा करके बेचा जाता है। बिना ब्रांड की वस्तुओं की तुलना में, बहुत कम लोग इन वस्तुओं को खरीद पाते हैं। इसलिए ग़रीब लोग महंगे उत्पादों की दुकानों में जाने का साहस नहीं करते।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (हमारे आस-पास के बाज़ार ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14571794#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
स्पष्ट कीजिए कि बाजारों की श्रृंखला कैसे बनती है? इससे किन उद्देश्यों की पूर्ति होती है?
https://brainly.in/question/14572202#
निम्न तालिका के आधार पर एक साप्ताहिक बाजार और एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की तुलना करते हुए उनका अंतर स्पष्ट कीजिए।
बाजार बेची जाने वाली वस्तुओं का मूल्य विक्रेता ग्राहक
वस्तुओं के प्रकार
साप्ताहिक बाजार
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
https://brainly.in/question/14572146#
Answer:
sab log ko bajar mein kisi bhi dukaan per jaane ka Samman Adhikar hai kya aapke vichar se mahanga upyog ki dukanen ke bare mein yah baat Satya hai udaharan ke spasht kijiye