सभी अंकों के साथ शून्य लगने से क्या हुआ?
Answers
Answered by
2
इसका अपना कोई वज़न नहीं होता. मगर किसी और अंक के आगे या पीछे ज़ीरो लिखने से ही उस अंक की औक़ात बढ़ती या घटती है. ... जैसे एक नंबर से पहले इसकी कोई पहचान नहीं. लेकिन अगर एक नंबर के आगे लग जाए तो उसे एक से दस बना देता है, दो बार लग जाए तो सौ, तीन बार लग जाए तो हज़ार.
❤
Answered by
0
Answer:
द्वारा प्रतिपादित लघुगणक (Logarithm / लॉगेरिद्म) एक ऐसी गणितीय युक्ति है जिसके प्रयोग से गणनाओं को लघु या छोटा किया जा सकता है। इसके प्रयोग से गुणा और भाग जैसी जटिल प्रक्रियाओं को क्रमशः जोड़ और घटाने जैसी अपेक्षाकृत सरल प्रक्रियाओं में बदल दिया जाता है। संगणक (computer) और परिकलक (calculator) के आने के पहले जटिल गणितीय गणनाएँ लघुगणक की मदद से ही की जातीं थीं।
Similar questions