Hindi, asked by kumardharmedra578, 9 months ago

सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार कक्षा 9 से 12 तक के छात्र, 21 सितम्बर से विद्यालय में अपने अभिभावकों की लिखित अनुमति से विद्यालय आ सकते है अभिभावकों को अपनी अनुमति कक्षा अध्यापक को विद्यालय में आकर 15 तारीख तक जमा करानी होगी I
अभिभावकों को अपनी अनुमति पत्र में "छात्र में कोरोना रोग सम्बन्धी कोई लक्षण नहीं है एवं छात्र पूरी तरह स्वस्थ है" लिखकर देना होगा
छात्र को इस अनुमति पत्र में उसे किन शैक्षणिक विषयों में शंका है लिखना होगा, तत्पश्चात विद्यालय द्वारा उसे बुलाने कि तिथि और समय का नियोजन किया जायेगा एवं छात्र कक्षा अध्यापक से बात करके ही विद्यालय में आ सकता है I
(please answer fast)

Answers

Answered by anitakumari52486
0

Answer:

ok appilaction likha jayaga

Similar questions