सभी बच्चे मेले से खिलौने ले रहे हैं । महमूद सिपाही लेता है , मोहसिन को भिश्ती पसंद
आया । नूरे को वकील से प्रेम है । ये सब दो - दो पैसे के खिलौने हैं । हामिद के पास कुल
तीन पैसे हैं । वह मिटटी के कमजोर खिलौनों को पसंद नहीं करता क्योंकि वे महंगे भी हैं।
इसीलिए वह लोहे की दुकान पर जाता है । वहाँ उसे ख्याल आता है ,दादी के पास चिमटा
नहीं है । चिमटे के बिना रोटी सेंकते समय उनका हाथ जलता है । यह सोचकर उसने तीन
पैसे में एक चिमटा खरीद लिया ।
find all pronouns
Answers
Answered by
1
Explanation:
अपनी दादी को रोटी बनाते हुए देखा था और इसलिए उसके हाथ जाते थे और इसी कारण हमें ने अपने 3 वर्षों के पैसों से लोहे का चिंता लिया और उसे सर्वोच्च सर्वोच्च शिखर बताया और इस बात से उसके अपनी दादी के आंखों में पानी भर गया
Similar questions