सभी जीवों को जीवित रहने के लिए सांस लेना अनिवार्य है | निम्नलिखित में से कौन मानव का प्रमुख श्वसन अंग है ?
Answers
Answered by
0
विकल्पों के साथ पूरा प्रश्न इस प्रकार होगा...
विज्ञान सभी जीवों को जीवित रहने के लिए सांस लेना अनिवार्य है | निम्नलिखित में से कौन मानव का प्रमुख श्वसन अंग है ?
a. फेफड़ा b. हृदय c. गलफड़ा d. श्वास रंध्र
सही उत्तर है...
➲ a. फेफड़ा
⏩ सभी जीवो को जीवित रहने के लिए सांस लेना अनिवार्य होता है और मानव का प्रमुख श्वसन अंग फेफड़ा है। मनुष्य फेफड़े के माध्यम से सांस लेता है। अलग-अलग जीवों में सांस लेने के अंग अलग-अलग अंग होते हैं। मछली गलफड़ों के माध्यम से सांस लेती है, जबकि केंचुआं त्वचा के माध्यम से श्वसन करता है। पादप अर्थात पेड़ -पौधे छोटे-छोटे श्वास रंध्रों के माध्यम से श्वसन करते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions