Hindi, asked by appooshtgg, 5 months ago

‘’सभी कार्य इतने गरिमपूर्ण,’’ थे यहाँ पर किन कार्यों की बात कही गई है |
झेंन की देन chapter class 10

Answers

Answered by shishir303
0

‘सभी कार्य इतना गरिमा पूर्ण थे’, यहाँ पर गरिमा पूर्ण कार्य उन कार्यों के बारे में कहा गया है दो चाय बनाने से संबंधित थे।

‘झेन की देन’ पाठ में टी-सेरेमनी परंपरा के अंतर्गत बनाई जाने वाली चाय की बात की गई है। टी-सेरेमनी चाय बनाने की एक चाय पीने की एक विधि है, जापानी में उसे चा-नो-यू कहते हैं। जब लेखक टी-सेरेमनी में भाग लेने गया तो वहाँ पर एक 6 मंजिला इमारत थी। जिसकी छत पर एक छोटी सी कुटिया बनी थी। बाहर कुटिया के बाहर एक मिट्टी का बर्तन था, जिसमें पानी भरा हुआ था। लेखक और उनके साथियों ने इस पानी से हाथ-पैर धोए, तौलिए से पोंछे और अंदर गए। अंदर ‘चाजीन’ बैठा हुआ था। ‘चाजीन’ चाय बनाने वाले को कहते हैं। ‘चाजीन’ ने सबको कमर झुकाकर प्रणाम किया और तशरीफ लाइए कहकर सब का स्वागत किया और उन्हें बैठने की जगह दिखाई। फिर चाजीन ने अंगूठी सुलगाई, उस पर चायदानी रखी। बगल के कमरे में जाकर कुछ बर्तन लेकर आया, तौलिए से बर्तन साफ किए। सारी क्रियाएं इतने गरिमा पूर्ण ढंग से की थीं, वातावरण एकदम गरिमामय हो उठा था। वातावरण में इतनी शांति थी कि पानी के उबलने की आवाज सुनाई दे रही थी।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

झेन की देन के माध्यम से लेखक क्या समझना चाहता है ?

https://brainly.in/question/2643157

═══════════════════════════════════════════

झेन की देन"" पाठ के आधार पर चा-नोयू विधि का विस्तार से वर्णन कीजिए। अथवा रूढियाँ कब बुराई का रूप धारण कर लेती हैं ? उनसे छुटकारा कैसे पाया जा सकता है? पाठ के आधार पर लिखिए।

https://brainly.in/question/15030937

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions