Hindi, asked by anandvivek2578, 1 year ago

सभी कारक के बारे में बताय

Answers

Answered by sourabh28
0
karta ne karm ko sampradan se apadan ke kiye sambodhan ko/ki/ke/ka
Answered by amritamohanty1472
0

Answer:

कारक

➦ कारक के भेद

  • कर्ता कारक
  • कर्म कारक
  • करण कारक
  • संप्रदान कारक
  • अपादान कारक
  • संबंद कारक
  • अधिकरण कारक
  • संबोधन कारक

कर्ता कारक

सब्द के जूस रूप से क्रिया के करने वाले का बोध हो , उसे कर्ता कारक कहते है ।

कर्म कारक

सब्द के जूस रूप से क्रिया का फल पड़े , उसे कर्म कारक कहते है ।

करण कारक

कर्ता जिस साधन या माध्यम के कार्य करता है , उस साधन या माध्यम को करण कारक कहते है ।

संप्रदान कारक

जहां कर्ता जिसके लिए कार्य करता है या जिसे कुछ देता है , उसे बताने वाले शब्द संप्रदान कारक कहलाते हैं ।

अपादान कारक

जिस शब्द से संज्ञा और सर्वनाम से अलग होने,दूरी बताने,तुलना करने,डरने , लाजाने आदि के भाव का पता चलता है, उसे अपादान कारक कहते हैं ।

संबंद कारक

जूस शब्द से दो संज्ञां ओं अथवा सर्वनामों का आपसी संबंध ज्ञात होता है , वह संबंध कारक कहलाता है ।

अधिकरण कारक

संज्ञा के जिस रूप से क्रिया के समय , स्थान , अवसर, आदि का पता चलता है , उसे अधिकरण कारक कहते है ।

संबोधन कारक

जिन शब्दों का प्रयोग किसी को बुलाने या पुकारने अथवा संबोधित करने के लिए किया जाता है , वे संबोधन कारक कहलाते है ।

धन्यवाद !!

Similar questions