Hindi, asked by vinaydudam, 1 year ago

सभी प्राणियों के लिए वर्षा की ज़रूरत है। स्पष्ट कीजिए ।​

Answers

Answered by priyanshu271104
4

Answer:

प्रश्न सुमित्रानंदन पंत जी से लिखागया बरसते बादल नामक कविता से लियागाया हँ |कवी इस कविता में बच्चों के द्वारा वर्ष रुतु की सुन्दरता का परिचय देते है|वर्ष रुतु हमेशा से प्रिय रुतु रही है|वर्ष के समय प्रकृति की सुन्दरता देखने लायक होती है|पेड़-पौधे ,पशु- पक्षी ख़ुशी से झूम उठते है|प्रकृति के बेजोड़ कवी प्रस्तुत माने जाने सुमित्रा नंदन पंत जी का जन्म सन १९०० में हुवा |साहित्य लेखन केलिए इन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया|सन १९७७ में आपका निधन हुवा |

बारिश के बूँदों से धरती का कण कण भीग जाता है|पेड़- पौधे,बारिश के जल से नया जीवन पाकर प्रसन्न हो उठते है |वर्ष रुतु में जल के बुँदे धरती पर गिरती है तो मानव, पशु-पक्षी सभी प्राणी में प्रसन्नता का संचार होता है

जल प्रकृति का जीवन है |बारिश से ही धरती के पेड़ -पौधे ,जानवर ,सभी प्राणी ,ज़ीवित रहते है |जल के बिना धरती पर जीवित रहना संभव नहीं है |बारिश के कारण ही धरती हरी -भरी ,फल, फूलों से भरी रहती है |हर प्राणी को भोजन प्राप्त होती है |नदी, तालाब आदि जल से भरे रहते है |इस प्रकार वर्षा सभी प्राणियों केलिए जीवन का अनमोल आधार है |

Please mark as the brainliest! ! ! ! ! ! ! ! ! ! ! ! !

Answered by Satyam123415
1

Answer:

All the organisms have a need of rain because it provides water for many purposes-

for maintaining ground water

for irrigation

for washing

for rain water harvesting

for survival

for maintaining climatic conditions

and for happiness everywhere.

Similar questions