सभी देशों के प्रति व्यक्ति आय की गणना भारतीय रुपए में क्यों नहीं कर सकते l
★ Give satisfy answer
★ Explanation needed
★ Don't post irrelevant answer
Answers
सभी देशों के प्रति व्यक्ति आय की गणना भारतीय रुपए में नहीं कर सकते क्योंकि रूपया अंतराष्ट्रीय मुद्रा नहीं है जो सभी देशों में मान्य हो सभी देश की अपनी मुद्राये है और सभी की कीमत अलग - अलग है l
प्रति व्यक्ति आय (Per capita income) किसी देश, राज्य, नगर, या अन्य क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों की औसत आय होती है। इसका अनुमान उस क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों की आय के जोड़ को क्षेत्र की कुल जनसंख्या से विभाजित कर के लगाया जाता है। प्रति व्यक्ति आय विभिन्न देशों के अलग-अलग जीवन स्तर का एक महत्वपूर्ण सूचकांक होती है। यह मानव विकास सूचकांक में सम्मिलित तीन संख्याओं में से एक है। अनौपचारिक बोलचाल में प्रति व्यक्ति आय को औसत आय (average income) भी कहा जाता है और आमतौर पर अगर एक राष्ट्र की औसत आय किसी दूसरे राष्ट्र से अधिक हो, तो पहला राष्ट्र दूसरे से अधिक समृद्ध और सम्पन्न माना जाता है।[1]