Hindi, asked by aasu79634, 2 months ago

सभी धर्मों के मध्य नैतिकता किस प्रकार एक सेतु का काम करती है स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
48

¿ सभी धर्मों के मध्य नैतिकता किस प्रकार एक सेतु का काम करती है स्पष्ट कीजिए​ ?

✎... सभी धर्मों के बीच नैतिकता एक सेतु सेतु के रूप में इस तरह काम करती है कि लगभग सभी धर्मों के मूल उद्देश्य और उनके कुछ सिद्धांत एक समान हैं। हर धर्म में नैतिकता को महत्व दिया गया है। कई नैतिक मूल्य जैसे परोपकार के कार्य करना, दीन-हीनों के प्रति दया एवं करुणा का भाव रखना, अहिंसात्मक आचरण करना, सच्चाई के रास्ते पर चलना, झूठ न बोलना, ईमानदारी का पालन करना जैसे नैतिक मूल्य हर धर्म के मूल सिद्धांत हैं। ये सभी नैतिक मूल्य हर धर्म में लगभग एक समान होने के कारण यही नैतिक मूल्य सभी धर्मों के बीच सेतु का कार्य करते हैं। यही नैतिक मूल्य सभी धर्मों को जोड़ते हैं, और एक धरातल पर लाकर खड़ा करते हैं। इसी कारण नैतिकता हर धर्म के बीच सेतु का कार्य करती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions