Hindi, asked by rahuldhancha, 9 months ago

सभी व्यापारी लोग बताए।। एक सवाल आपके लिए एक सरल लेकिन उलझाने वाली पहेली एक औरत ने एक दुकानदार से 350 रुपए का घर का सामान खरीदती है (दुकानदार बिना कोई लाभ कमाए समान बेच रहा है) औरत उसे 2000 का नोट देती है दुकानदार 2000 का छूट्टा दूसरी दुकान से लाता जिसमे से 350 रुपए अपने पास रखकर 1650 रुपये औरत को दे देता है.

___ बाद मे दूसरा दुकानदार 2000 का वही नोट लेकर उसके पास आता है और नकली है बता कर अपने 2000 रुपए ले जाता है अब बताओ दुकानदार को कितना नुकसान हुआ

A. 350

B. 1650

C. 2350

D. 3650

E. 4000

F. कोई और है तो लिखें

सरल लेकिन उलझाऊ और चुनौतीपूर्ण

Answers

Answered by pushpendra559
16

सभी व्यापारी लोग बताए।।

एक सवाल आपके लिए .....

एक सरल लेकिन उलझाने वाली पहेली

एक औरत ने एक दुकानदार से 350 रुपए का घर का सामान खरीदती है (दुकानदार बिना कोई लाभ कमाए समान बेच रहा है)

औरत उसे 2000 का नोट देती है दुकानदार 2000 का छूट्टा दूसरी दुकान से लाता है जिसमे से 350 रुपए अपने पास रखकर 1650 रुपये औरत को दे देता है.

बाद मे दूसरा दुकानदार 2000 का वही नोट लेकर उसके पास आता है और नकली है बता कर अपने 2000 रुपए ले जाता है

अब बताओ दुकानदार को कितना नुकसान हुआ

A. 350

B. 1650

C. 2350

D. 3650

E. 4000

Answered by franktheruler
0

दुकानदार को 3650 रुपयों का नुक़सान हुआ

सही विकल्प है ( D) 3650

दिया गया है : दुकानदार से एक औरत 350 रुपए का सामान लेती है और 2000 रुपए का नोट देती है।

ज्ञात करना है :

दुकानदार को कितना नुक़सान हुआ?

हल :

जो 2000 का नोट औरत दुकानदार को देती है , वह नोट दुकानदार दूसरे दुकानदार से छुट्टे करवा कर लाता है, वह समान के 350 रुपए अपने पास रखता है व 1650 रुपए औरत को देता है। कुछ देर बाद वही दुकानदार 2000 रुपए का नोट नकली कहकर वापस देता है और अपने 2000 रुपए ले जाता है।

इस प्रकार दुकानदार को हुआ नुकसान

1650 ( जो उसने औरत को दिए ) + 2000 ( जो दूसरे दुकानदार को दिए) = 3650 रुपए।

अतः दुकानदार को 3650 रुपए का नुकसान हुआ

#SPJ2

Similar questions