Math, asked by huggingirl60871, 9 months ago

सभी व्यापारी लोग बताए।।
एक सवाल आपके लिए .....
एक सरल लेकिन उलझाने वाली पहेली
एक औरत ने एक दुकानदार से 350 रुपए का घर का सामान खरीदती है (दुकानदार बिना कोई लाभ कमाए समान बेच रहा है)
औरत उसे 2000 का नोट देती है दुकानदार 2000 का छूट्टा दूसरी दुकान से लाता है जिसमे से 350 रुपए अपने पास रखकर 1650 रुपये औरत को दे देता है.
बाद मे दूसरा दुकानदार 2000 का वही नोट लेकर उसके पास आता है और नकली है बता कर अपने 2000 रुपए ले जाता है
अब बताओ दुकानदार को कितना नुकसान हुआ
सरल लेकिन उलझाऊ और चुनौतीपूर्ण

Answers

Answered by Swarup1998
3

समाधान:

एक औरत ने एक दुकानदार से 350 रुपए का घर का सामान खरीदती है (दुकानदार बिना कोई लाभ कमाए समान बेच रहा है)।

औरत उसे 2000 का नोट देती है दुकानदार 2000 का छूट्टा दूसरी दुकान से लाता है जिसमे से 350 रुपए अपने पास रखकर 1650 रुपये औरत को दे देता है।

∴ औरत को मिलती हैं

= 350 रुपए का सामान + 1650 रुपए का छुट्टा

= 2000 रुपए

बाद मे दूसरा दुकानदार 2000 का वही नोट लेकर उसके पास आता है और नकली है बता कर अपने 2000 रुपए ले जाता है।

परंतु नकली नोट दुकानदार और खरीददार का वैध लेन-देन का हिस्से नहीं रहा।

∴ दुकानदार को 2000 रुपए नुकसान हुआ।

Brainly.in मैं और देखे:

एक महिला किराने का सामान खरीदती है। एक दुकान से 350 रु। (शून्य लाभ के साथ सामान बेचने वाला दुकानदार) महिला उसे 2000rs का नोट देती है। दुकानदार को अगली दुकान से परिवर्तन फ्रॉम मिलता है, वह खुद को 350% रखता है और रु। महिला को 1650 अगली दुकान के दुकानदार को 2000 के नोट के साथ "डुप्लिकेट" कहते हुए आता है और अपने पैसे वापस लेता है "दुकानदार को कितना नुकसान हुआ?"

- https://brainly.in/question/16691694

Similar questions