सभ्यता संस्कृति का पर्यावरण है यह कथन किसने कहा था
Answers
Answer:
I am not understand you question
Answer:
मेकाईवर
Explanation:
एम. मैकाइवर के अनुसार, “भू-पृष्ठ तथा उसकी समस्त प्राकृतिक दशायें, प्राकृतिक संसाधन, भूमि, जल, पर्वत, मैदान, खनिज, पेड़, जीव-जन्तु आदि तथा प्राकृतिक शक्तियाँ, जो पृथ्वी पर विद्यमान होकर मानव जीवन को प्रभावित करती हैं, पर्यावरण के अंतर्गत आती हैं।” मैकाइवर एवं पेज ने सम्पूर्ण पर्यावरण को दो प्रमुख भागों में विभाजित किया हैसामाजिक पहलू एवं भौतिक पहलू। सामाजिक पहलू के अन्तर्गत लोकरीतियों, प्रथाओं, कानूनों, संस्थाओं, सामाजिक सम्बन्धों, जातीय समूहों, वंशानुगत प्रथाओं, सामाजिक विरासत आदि को सम्मिलित किया गया है। भौतिक या प्राकृतिक पहलू बहुत विस्तृत है, इसे दो भागों में बाँटा गया है–मानव द्वारा असंशोधित एवं और मानव द्वारा संशोधित।
पर्यावरण से आशय-वायुमण्डल, जलमण्डल और स्थलमण्डल मिलकर पर्यावरण की रचना करते हैं। इन तीनों मंडलों के मध्य में स्थित पेड़-पौधों तथा मानव, जीव-जन्तुओं की एक संकरी पट्टी में क्रिया व अन्तःक्रिया होती रहती है। इस संकरी पट्टी को जैवमण्डल कहा जाता है। जीवन पूर्णरूपेण इसी पट्टी में विद्यमान हैं। ये तीनों परिमंडल (वायुमण्डल, जलमण्डल और स्थलमण्डल) हर समय मिलकर कार्य करते हैं। सौर ऊर्जा के कारण जल में वाष्पीकरण होता है। वाष्प वायुमण्डल में पहुँचकर संघनन प्रक्रिया को जन्म देती है। इससे वायुमण्डल में आर्द्रता बढ़ जाती है। मैकाइवर तथा पेज के अनुसार“स्वयं प्राणी और उसके जीवन का ढांचा,बीते हुए जीवन एवं अतीत वातावरण का फल है। वातावरण जीवन के आरंभ से,यहां तक कि उत्पादक कोषों में भी निहित है।”
For more such information: https://brainly.in/question/15189181
#SPJ2