Hindi, asked by abhishek5924, 1 year ago

Sabji mandi me ek ganta essay hindi

Answers

Answered by mchatterjee
112
आज सुबह मैं अपनी मम्मी के साथ बाजार गई थी. वहां मैंने बहुत तरीके के मंदिर को देखा उनमें से एक का सब्जी मंडी जहां पर मैंने पूरा एक घंटा बिताया था उन 1 घंटों में मैंने बहुत कुछ देखा और बहुत कुछ जाना.

सब्जियों के बाजार भाव को मैंने जाना सब्जियों को कैसे डालते हैं कैसे छठ कर हम सब्जियां बाजार से खरीद कर लाते हैं वह सब मैंने देखा

बहुत तरह के लोग थे सब्जी मंडी में कोई पैसे देकर बिना जांच पर के शब्दों को खरीद रहा था कोई जांच परख का सब्जी को खरीद रहा था कोई ₹1 के लिए दुकानदार से लड़ रहा था और कोई एक रुपए ज्यादा देकर बाजार से जा रहा था

सब्जी मंडी में आज सबसे ज्यादा महंगा मुझे करेला दिखा क्योंकि गर्मी पड़ रही है और सभी लोग करेले खाने शुरू कर रहे हैं

करेला सामान्यता तीखा होता है मगर यह स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है जिन लोगों को पिंपल्स होते हैं दाने होते अगर वह हर रोज करेला खाए और जो मधुमेह के बीमार लोग हैं वह अगर रोज करेले का जूस पिए तो उनका मधुमेह की बीमारी कुछ हद तक कम हो सकती है

आज मुझे मां के साथ बाजार जा कर बहुत अच्छा लगा सब्जी मंडी में बिताया वह 1 घंटे मेरे लिए बहुत स्मरणीय रहेंगे यादगार बनकर रहेंगे.
Answered by chanchal12345
42

>>>>> पापा के कहने पर मैं कल शाम मम्मी के साथ सब्जी मंडी गई थी|

पहली बार बाजार जा कर मुझे बहुत अच्छा लगा| इतनी सारी दुकानें देख कर मैं सबसे पहले तो चौक गई थी |

भले ही उस सब्जी मंडी में मैंने 1 घंटा बिताया पर वहां पर मैंने जो भी देखा बहुत कुछ जाना

सब्जियों के बाजार भाव को मैंने जाना और सब्जियों को कैसे डालते हैं और नापतोल करना सिखा |

वहां पर सबसे महंगा मुझे दाने और कटहल लगे|

•• बाजार में मेहनत कर ले सब्जी बेचने वाले को देख कर मुझे थोड़ा बुरा भी लगा कि इतनी मेहनत करने के बावजूद भी उन्हें उचित दाम कभी कभी नहीं मिल पाता |

*****साथ ही मैंने इस बात पर भी ध्यान दिया और की डॉक्टर से ,स्कूल ,दुकानों आदि पर हम किसी से मोलभाव नहीं करते लेकिन सब्जी वालों से हर कोई मोलभाव करता है **पहले से ही वह इतना कम कमाते है , दिन रात मेहनत करते हैं फिर भी हम उनके बारे में एक बार तक नहीं सोचते |

>>>>> हमें सब्जी बेचने वालों के लिए भी सोचना चाहिए मैंने उनके निर्धारित सब्जी दाम पर पैसे दे देना चाहिए|

Similar questions