Hindi, asked by rajesh56x, 10 months ago

Sabji wale aur grahak ke beech savand

Answers

Answered by js403730
4

सब्जी वाले और ग्राहक के बीच हुए संवाद

Answer:

ग्राहक: भैया शिमला मिर्च   की सब्जी कैसे  किलों है ?

सब्जीवाला: 20 रुपए किलो

ग्राहक: दो किलो तौलना | टमाटर कैसे दिए ?

सब्जीवाला: तीस रुपए किलो

ग्राहक: इतने महंगे 25 रुपए दे दो, दो किलो ले लुंगी ?

सब्जीवाला: ठीक है, मैडम ले लेना  |

ग्राहक: ठीक है दो किलो टमाटर डाल देना | रुक जाओ  मुझे चुनने दे |

सब्जीवाला: सब ताज़ा ही है देख लीजिये |

ग्राहक : एक किलों भिंडी भी दे दो |  

सब्जीवाला : ठीक है |

ग्राहक: हाँ | कितना हुआ पूरा ?

सब्जीवाला: नब्बे रुपए

ग्राहक: थोड़ा मिर्च डाल दो और थोड़ी धनिया पत्ते भी |

सब्जीवाला: ठीक  है , लीजिए|

Answered by Anonymous
1

Answer:

ग्राहक : भैया, टमाटर कितने रुपए किलो.

सब्जी विक्रेता: जी, 60 रुपये प्रति किलो।

ग्राहक : परसो तो तुमने चालीस रुपए किलो लिए थे.

सब्जी विक्रेता : बहन जी, वह परसों की बात थी. आज हमारी ख़रीदी के भाव बढ़ गए तो बिक्री के भाव भी तो बढ़ेंगे.

ग्राहक : तुम लोग अपनी सब्जियों के दाम ही बढ़ाते रहते हो.

इसे अच्छा तो मैं दूसरे दूकान से ही ले लेती हूँ.

सब्जी विक्रेता: सब जगह वही दाम मिलेंगे. अगर एप्प को लगता है, तो जाइये वहीँ से ले लीजिये.

ग्राहक: हाँ हाँ ठीक है, जा रही हूँ.

सब्जी विक्रेता : जाइये बेहन जी, ले लीजिये पर फिर बता रहा हूँ. वहा पर भी दाम इतना ही होगा.

Similar questions