सबके मना करने पर भी लेखिका ने गिलहरी
के बच्चे की सेवा का दायित्व क्यों ले लिमा
यह उनके चरित्र की किस विशेषता की
इजागर करता है?
Class 9 Hindi gillu lesson
Answers
Explanation:
लेखिका का चरित्र काफी साफ और दूध की तरह साफ था वह काफी अच्छी थी और उन्होंने गिलहरी का दायित्व इसलिए लिया क्योंकि वह अभी बच्चा था और पिंजरे से गिर गया था उसे कुछ कौन सी मारकर खाने के प्रयास कर रहे थे और इसी के वजह से उसकी दाईं टांग में चोट लग गई थी जो काफी गहरी थी मगर उसका और उसका सेवा किया और उसे और सालों तक नहीं गया उसका मरना उनके लिए काफी दुखदाई था मगर उनमें से हैं और चुपचाप अपना कार्य आगे बढ़ाया मगर यार सबको आती है यह कारण है कि गिल्लू पाठ 9 हिंदी का एक पाठ बना और इसकी लेखिका काफी अच्छी है
Answer:
लेखिका महादेवी वर्मा ने गिलहरी के घायल बच्चे का उपचार किया, उसकी देखभाल कर उसे जीवन-दान दिया। यह उनकी पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम, सहृदयता तथा संरक्षण की भावना थी। पशु-पक्षियों को भी ईश्वर ने हमारी ही तरह इस संसार में उत्पन्न किया है। उन्हें भी प्राकृर्तिक वातावरण में स्वच्छंद होकर विचरण करने का पूर्ण अधिकार है। कुछ लोगों ने पशु-पक्षियों का जीना दुश्वार कर रखा है। अगर उनको संरक्षण नहीं दिया जाएगा तो पृथ्वी पर उनकी संख्या घटती जाएगी। अतः महादेवी वर्मा द्वारा गिलहरी के बच्चे को दिया गया संरक्षण उचित है।
Explanation:
hope it helps u