सबको स्वतंत्रता दवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज इस उत्सव पर अपने देश के लिए ऐसी सुंदर कविता लिखिए जिसे देख हर हिन्दुस्तानी गर्व करे।
आज देश के लिए इमानदारी से एक लंबी कविता की रचना करे
जय हिन्द!
Answers
Yeah sure for your help
____________________________________________________________________________________________________________________________________________
Thanks !!
Here is your answer which you are searching for
हे कलम ! हे कलम ! आज तुझे लिखना है ,
ये दोस्ताना दो मुलको का ।
है दस्तक दे रही मेरी माँ मिलने को मुझसे,
पर देना है जवाब मुझे मेरी भारत माँ को ।
है पोषित हो रही मेरी यादे जब तू प्रकट होती है ।
लिखा था तूने ही विभाजन दो मुलको का ,
अब तूही दे सकती है जवाब ये जहां हिंदुस्तान को ।
किया था जिसने अपमान इस तिरंगे का
आज देना है सबक उन सबको तुझे ।
अब तूही बता कैसे सो सकती है वो माँ ,
जिसका बेटा देश के लिये लड़ रहा हो ।
उसकी आंखें बेटे को देखने के लिये बेकरार है ,
हो गये जो शहीद देश के नाम पर ।
आंखो में पानी ,दिल में बसा एक नाम ,
" जय भारत माता की " ।
----------------------------------------
❤ Written by @Brainlestuser ❤
_____________________________________________________________________________________________________________________________________
Be Brainly
Be Proud
WARM REGARDS
@Brainlestuser
khuch line likhi h apne Hindustan k naam,
एक वो वक्त का सन 1947 का, एक वक्त आज है,
मेरे हिंदुस्तान की जमीन में दफन हजारों राज है,
कांप उठी थी भारत माता,
जब जलियांवाला बाग में खून की होली खेली थी ,
ना जाने कितने जवानों की मौत उसने जेली थी /
बूढ़े ,बच्चे और जवान हर वक्त घुट घुट के जीते थे,
बहुत रोइ भारत माता जब उसके बच्चे अंग्रेजों ने घसीटे थे/
एक वो वक्त था 1947 का ,एक वक्त आज है,
हमारे देश के नागरिकों की आज एक बुलंद आवाज है,,
इस आजादी को पाने के लिए अनगिनत हुए बलिदान,
हमारी भारत माता को जिन पर है स्वाभिमान,
यह है हमारा हिंदुस्तान ,
यह है हमारा हिंदुस्तान,
वंदे मातरम ,
written by @NoorSahiba(Ankita)