Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

सबकी ज़बान पर एक ही जिज्ञासा - 'पानी कहाँ तक आ गया है?' - इस कथन से जनसमूह की कौन-सी भावनाएँ व्यक्त होती हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
147
उत्तर :
पानी कहां तक आ गया है लोगों के इस कथन से यह मालूम होता है कि लोग बाढ़ की विभीषिका से चिंतित थे। उन्हें यह मालूम करने की इच्छा थी कि बाढ़ का पानी कहां तक पहुंचा है जिससे वे यह अंदाजा लगा सके कि उनका इलाका बाढ़ से कितना सुरक्षित है अथवा क्या उन तक भी बाढ़ का पानी पहुंच सकता है। वे अपनी  तथा अपने परिवार की बाढ़ से सुरक्षा करने के लिए प्रयत्नशील थे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by manojranjeet1980
23

इस कथन से जन समूह की भय से संयुक्त भावनाएं व्यक्त होती है ।

Similar questions