Hindi, asked by archnavcgc1220, 8 months ago

'सच्चे बच्चे कितने अच्छे' प्रतियोगिता में सत्यपाल को कौन-सा पुरस्कार मिला और क्यों?please ansewer please please please please

Answers

Answered by shishir303
4

‘सच्चे बच्चे कितने अच्छे’ प्रतियोगिता में सत्यपाल को पहला पुरस्कार मिला था, क्योंकि सत्यपाल ने सच्चाई की राह पर चलने वाला कार्य किया था।

‘पुरुस्कार’ नामक पाठ में सत्यपाल विद्यालय नंबर 2 की छठी कक्षा का छात्र था। उसे ‘सच्चे बच्चे कितने अच्छे’ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला था।

सत्यपाल एक गरीब छात्र था, जिसके माता-पिता इस दुनिया में नहीं थे और उसे अपने पालन पोषण तथा अपनी बूढ़ी दादी और छोटी बहन के पालन पोषण के लिए सुबह शाम अखबार बेचने पढ़ते थे, जिनसे वह कमाई कर अपने घर का खर्चा चलाता और विद्यालय का भी खर्चा निकालता था।

एक दिन उसके सारे अखबार नहीं बिके, तब उसके एक साथी अखबार वाले ने कहा कि तुम छोटी-मोटी खबरों को झूठ-मूठ का बढ़ा-चढ़ा कर जोर से बोल बोल कर आवाज लगाओगे तो सारे अखबार बिक जायेंगे। लेकिन सत्यपाल ने मना कर दिया कि वो झूठ नहीं बोलेगा और सच्चाई की राह पर ही चलेगा। यह बात उसके एक शिक्षक ने सुन ली और उसे सच्चाई के रास्ते पर चलने के लिए शाबाशी दी। उन्होंने उसे छात्रवृत्ति दिलवाने का भी वादा किया। उसे उन्होंने ‘सच्चे बच्चे कितने अच्छे’ प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार के लिए चुना।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by panditbhavnagautam
3

Answer:

HEY ,

HEY , THIS IS YOUR ANSWER ...

Attachments:
Similar questions