Math, asked by kirantiwari88720, 7 months ago

सच्चाई शब्द का कौन सा नाव है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सच्चाई कौन सा भाव है?

सच्चाई सच्चा शब्द का भाव है।

सच्चाई एक भाव वाचक संज्ञा है। सच्चाई ‘सच्चा’ शब्द से बनी भाववाचक संज्ञा है।

सच्चा शब्द एक विशेषण है। भाववाचक संज्ञा को जातिवाचक संज्ञा से, सर्वनाम से, विशेषण से, क्रिया से, संज्ञा से और अव्यय से बनाया जा सकता है।

सच्चा एक विशेषण है, जैसे...  सच्चा आदमी, सच्चा मनुष्य, सच्ची बात आदि।

इसी शब्दी से बनी हुई संज्ञा भाववाचक संज्ञा कहलाती है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14861013

शब्दों से भाववाचक संज्ञा बनाइए- Abstract Noun

1. प्रतिनिधि -

2 रोचक

3. खिलाड़ी -

4. महान​

Similar questions