Math, asked by umeshkushwaha518, 12 hours ago

सच्चा मित्र अपने मित्र के प्रति कौन-सी प्रवृत्ति नहीं रखता? a. दयालु b. सहृदय c. उदार d. अकर्मण्य नासिकी गयी है)​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ d. अकर्मण्यता की

⏩  एक सच्चा मित्र अपने मित्र के प्रति अकर्मण्यता की प्रवृत्ति नहीं रखता है। अकर्मण्यता से तात्पर्य कामचोरी से है। एक मित्र अपने मित्र के प्रति कामचोरी जैसी प्रवृत्ति नहीं रखता। एक सच्चा मित्र अपने प्रति अपने मित्र के प्रति सदैव दयालु होता है। एक सच्चा मित्र अपने मित्र के प्रति सहृदय होता है। एक सच्चा मित्र अपने मित्र के प्रति सदैव उदार होता है। एक सच्चा मित्र अपने मित्र के प्रति कभी भी अकर्मण्य नहीं हो सकता, क्योंकि एक सच्चे मित्र का कार्य अपने मित्र को सही राह दिखाना, उसका मार्गदर्शन करना, उसकी विपत्ति के समय उसकी सहायता करना भी है। यह अकर्मण्यता की निशानी नहीं है, इसलिए एक सच्चा मित्र अपने मित्र के प्रति कभी भी अकर्मण्यता की प्रवृत्ति नहीं रखता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by amarkrgupta87
2

Step-by-step explanation:

सच्चा मित्र अपने मित्र के प्रति अकर्मण्य प्रवृत्ति नहीं रखता

Similar questions