सच्चे मित्र इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अनुच्छेद के रूप में लिखिए
Answers
Answer:
सच्चा मित्र वही है हर सुख में न सही पर हर दुःख में हमारे साथ होना चाहिए । ... मित्र के होने से हमारे सुख के क्षण उल्लास से भर जाते हैं। कोई भी ख़ुशी, पार्टी मित्रों के शामिल हुए बिना नहीं जमती। सच्चा मित्र हमारे लिए प्रेरणा देने वाला ,सहायक और मार्गदर्शक बनकर हमें जीवन की सही राह की ओर ले जाने वाला होता है।
सच्चा मित्र
मित्र एक शिक्षक के समान होता है। जिस प्रकार एक शिक्षक अपने विद्यार्थी को सन्मार्ग की ओर अग्रसर करता है, उसी प्रकार एक सच्चा मित्र अपने मित्र को गलत मार्ग पर चलने से रोकता है तथा सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा तथा राह दिखाता है। मानव जीवन अधिक रहस्यपूर्ण है। कभी–कभी जीवन में ऐसे अवसर उपस्थित हो जाते हैं जब मनुष्य की बुद्धि नष्ट हो जाती है और उसका मन द्रुतगति से बुराई की ओर भागता है। ऐसे समय में मित्र की सलाह लेना अधिक उपयोगी सिद्ध होती है। सच्चा मित्र जीवन की पूंजी है। सच्चा मित्र बड़ी कठिनाई से मिलता है; अत: मित्रता की पूंजी को सहेजकर कर रखना चाहिए। मित्र एवं मित्रता का सम्मान करना चाहिए।
Hope Helps You ✌️
Please mark as the Brainliest ‼️