(४) सच्चा मित्र जीवन की अनुपम निधि होता है। टोपी शुक्ला एवं इफ्फन का उदाहरण
देते हुए-अपने विचार वक्त कीजिए।
Answers
who is topi shukla and iffan
सच्चा मित्र जीवन की अनुपम निधि होता है। टोपी शुक्ला एवं इफ्फन का उदाहरण देते हुए-अपने विचार वक्त कीजिए।
इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला बहुत अच्छे दोस्त थे | इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला अलग-अलग मजहब के होते हुए भी एक दूसरे से प्रेमरूपी अटूट बंधन में बंधे हुए थे। टोपी की दोस्ती पहले-पहल इफ़्फ़न के साथ ही हुई थी।
सच्चा मित्र जीवन की अनुपम निधि होता है। इस वाक्य में मेरे विचार है , दोस्ती सब से प्यारा रिशता है | दोस्ती कहने तो बहुत छोटा सा शब्द लेकिन दोस्ती की अहमियत सबसे ऊपर है|
दोस्ती हर समय , हर पल , दुःख और ख़ुशी में हमेशा साथ देती है | जीवन में अच्छा दोस्त होना बहुत जरूरी है जो हमेशा हमारा साथ दे | सारी दुनिया एक साथ हो और दोस्ती एक तरफ़ हो जो किसी के भी आने से न टूटे | हमें अपने सबसे अच्छे दोस्त को कभी नहीं खोना चाहिए हर मुसीबत में साथ रहना चाहिए | दोस्ती ही ऐसा रिशता है जो हमेशा साथ देता है|