Hindi, asked by jaypal1313, 8 months ago

सच्चे मित्र की क्या विशेषता होती है ? लिखिए क्लास 7​

Answers

Answered by shishir303
45

O  सच्चे मित्र की क्या विशेषता होती है ?

► सच्चे मित्र की यह विशेषता होती है कि जो सच्चा मित्र होता है, वह हर विकट परिस्थिति में अपने मित्र की सहायता करता है। एक सच्चा मित्र अपने मित्र को गलती करने से और बुराई के मार्ग पर चलने से बचाता है। यदि एक मित्र इसी गलत प्रवृत्ति में पड़ गया है, तो उसका सच्चा मित्र उसे गलत कार्य करने से रोकेगा। सच्चा मित्र हमेशा अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। जो सच्ची मित्रता होती है उसमें एक कुशल वैद्य जैसी चतुराई और मनुष्य को परखने की जैसी शक्ति होती है। सच्ची मित्रता माता के समान धीरज वाली और कोमलता से परिपूर्ण होती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by namratadabriya
16

Answer:

koi aur chhota answer nhin hai kya

Similar questions
Math, 1 year ago