सच्चे मित्र की क्या विशेषता होती है ? लिखिए क्लास 7
Answers
Answered by
45
O सच्चे मित्र की क्या विशेषता होती है ?
► सच्चे मित्र की यह विशेषता होती है कि जो सच्चा मित्र होता है, वह हर विकट परिस्थिति में अपने मित्र की सहायता करता है। एक सच्चा मित्र अपने मित्र को गलती करने से और बुराई के मार्ग पर चलने से बचाता है। यदि एक मित्र इसी गलत प्रवृत्ति में पड़ गया है, तो उसका सच्चा मित्र उसे गलत कार्य करने से रोकेगा। सच्चा मित्र हमेशा अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। जो सच्ची मित्रता होती है उसमें एक कुशल वैद्य जैसी चतुराई और मनुष्य को परखने की जैसी शक्ति होती है। सच्ची मित्रता माता के समान धीरज वाली और कोमलता से परिपूर्ण होती है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answered by
16
Answer:
koi aur chhota answer nhin hai kya
Similar questions