Hindi, asked by Anonymous, 2 months ago

सच्चा मित्र कैसा होना चाहिए और वह हमारे व्यक्तित्व के निर्माण में किस प्रकार सहायक होता है, दो बैलों की कथा कहानी के आधार पर अपने विचार व्यक्त कीजिए।



write a short paragraph in hindi
according to class 9th

Answers

Answered by jswsanjaysingh1970
4

Answer:

सच्चा मित्र दुख सुख का साथी होता है और सदैव हमें ग़लत काम करने से रोकता है।

मित्रों में आपस में पारस्परीक सहयोग की भावना होनी चाहिए। मित्रता हमेशा बनी रहे, इसके लिए हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए। जिस प्रकार पौधे को जीवित रखने के लिए, खाद और पानी की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार मित्रता को बरकरार रखने के लिए सहयोग और सहनशक्ति की आवश्यकता होती है। मित्रता में संदेह का स्थान नहीं होता है।

सच्चे मित्र की पहचान मुसीबत में ही होती है। अतः मित्रता अनमोल होती है और हमारे सुचारू रूप से चलने में सहायता करती है। इसीलिए हमारे ज़ीवन में सच्चे मित्र का होना आवश्यक है।

Answered by ruderruder48
0

Answer:

hxhxhhxhxyxhxjixuxhcjcif

Similar questions