Hindi, asked by angelisaacjebaraj, 2 months ago

"सच्चे मित्र का योगदान"
write a composition in hindi ​

Answers

Answered by Merajansari12
3

Answer:

सच्चामित्र हमारे लिए प्रेरणा देने वाला, सहायक और मार्गदर्शक बनकर हमें जीवन की सही राह की ओर ले जाने वाला होता है। निराशा के क्षणों में सच्चा मित्र हमारी हिम्मत बढ़ाने वाला होता है। जब हम निरुत्साहित होते हैं तब वह हमारी हिम्मत बढ़ाता है। श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती में कोई स्वार्थ नहीं था

Answered by khushiy510
5

Answer:

सच्चा मित्र हमारे जीवन में बहुत महत्त्व रखता है। वह हमें सही राह दिखाता है ,हमारी कमियों को दूर करता है ,और समय आने पर हमारी मदद के लिए भी तैयार रहता है। सच्चा मित्र एक गुरु की तरह होता है। जो हर वक़्त हमें बुराई से बचाता है ,हमारे गलतियों को सुधारने की कोशिश करता है और हमारे हर बुरे वक़्त में जब हम अकेले होते है तो हमारा साथ देता है। एक सच्चा मित्र कभी अभी अपने मित्र का साथ नहीं छोड़ता ना ही कभी उसका बुरा चाहता है । इसीलिए हमारे जीवन में एक सच्चा मित्र जरूर होना चाहीए जो जरूरत पड़ने पर हमारे लिए हमारा गुरु ,सहपाठी और दोस्त बन जाए।

Similar questions