Hindi, asked by manya121, 5 hours ago

सच्चा मित्र कभी धोखा नही देता ।
काल बताईए ​

Answers

Answered by jagvirdangi2
0

Explanation:

जीवन एक तरह से युद्ध के समान होता है इस जीवनरूपी नैया में समय समय पर परेशानियां भी आती रहती हैं। समय समय पर विभिन्न विपत्तियां आती हैं। इन विपत्तियों में हमें अपनों की पहचान हो पाती है। दुख मुसीबत में ही परम मित्र की सत्यता का प्रमाण मिलता है। किसी ने यहां तक कहा है कि सच्चा प्यार तो भी मिल जाता है लेकिन सच्चा मित्र मिलना बहुत मुश्किल है। कौन हमारा अच्छा मित्र है जो सदैव हमारे हित के बारे में ही सोचता है और कौन हमारा बुरा मित्र है, इसकी पहचान होना अति आवश्यक है। अच्छे मित्र के बारे में श्रीरामचरितमानस में जिक्र किया है। आइए आज हम आपको श्रीरामचरितमानस की मित्र की पहचान आधारित कुछ बेहतरीन सूक्तियों के बारे में बताएंगे जिनसे हमें सच्चे मित्र के लक्षण के बारे में पता चलेगा।

1/5 मित्र के दुख से होता है दुख

जे ना मित्र दुःख होहिं । बिलोकत पातक भारी ॥

निज दुःख गिरी संक राज करी जाना। मित्रक दुःख राज मेरु समाना ॥

रामचरितमानस की यह चौपाई कहती है कि जो मनुष्य अपने मित्र के कष्ट को अपना कष्ट या दुख नहीं समझता है, ऐसे लोगों को देखने मात्र से पाप लगता है। कहने का अर्थ है कि ऐसे लोगों से सदैव दूरी बनाए रखनी चाहिए। इसके साथ ही जो व्यक्ति अपने बड़े से बड़े दुख को धूल की तरह मानता है वहीं मित्र के धूल के जैसे कष्ट को किसी पहाड़ की तरह मानता है, असल में वही सच्चा मित्र है।

चाणक्य नीतिः ऐसे दोस्त कर सकते हैं बर्बाद, जल्दी बना लें दूरी

2/5 गलत काम करने से रोके

जिन्ह के असी मति सहज ना आई। ते सठ कत हठी करत मिताई ॥

कुपथ निवारी सुपंथ चलावा । गुण प्रगटे अव्गुनन्ही दुरावा ॥

रामचरितमानस के अनुसार, जो लोग स्वाभाव से कम बुद्धि के होते हैं, मूर्ख होते हैं ऐसे लोगों को आगे बढ़कर कभी किसी के साथ मित्रता नहीं करनी चाहिए। एक अच्छा मित्र बनने के लिए एक समझदार इंसान होना भी आवश्यक है क्योंकि ऐसा कहने के पीछे आशय है कि एक सच्चे मित्र का धर्म होता है कि वह अपने मित्र को गलत और अनैतिक कार्य करने से रोके। साथ ही उसे सही रास्ते पर जाने के लिए प्रेरित करे और उसके गुणों को निखार कर सामने लाने में मदद करे और बुरी आदतों पर विराम लगाते हुए उसे सबके सामने आने से रोकने में भी साथ दे।

3/5 विपत्ति में निभाए साथ

देत लेत मन संक न धरई । बल अनुमान सदा हित कराई ॥

विपत्ति काल कर सतगुन नेहा। श्रुति का संत मित्र गुण एहा ॥

रामचरितमानस की इस चौपाई के अनुसार, किसी मनुष्य के पास चाहे कितनी भी धन-दौलत हो लेकिन अगर वह जरूरत के समय उसके मित्र के काम न आए तो व्यर्थ है। इसलिए हर मनुष्य को अपनी क्षमता अनुसार, अपने मित्र की सहायता बुरे समय में अवश्य करनी चाहिए। एक अच्छे और सच्चे मित्र की पहचान यही है कि वह दुख मुसीबत में जो भी बन पड़े अपने दोस्त की मदद के समय तत्पर रहे। वेदों और शास्त्रों में भी कहा गया है कि विपत्ति के और अधिक स्नेह करने वाला ही सच्चा मित्र होता है।

महाभारत: कर्ण की ये 3 खास बातें बनाती हैं उन्‍हें सच्‍चा मित्र और महान योद्धा

4/5 मुंहदेखा व्यवहार न करें

आगे कह मृदु वचन बनाई। पाछे अनहित मन कुटिलाई ॥

जाकर चित अहि गति सम भाई । अस कुमित्र परिहरेहीं भलाई ॥

इस चौपाई के अनुसार, ऐसा मनुष्य जो सामने पड़ने पर तो मीठी-मीठी बात करें हमारी भलाई की बात कहे लेकिन पीठ पीछे भर भर कर बुराई करे तो ऐसे मित्र का साथ छोड़ना ही बेहतर है। एक सच्चा दोस्त वही होता है जो जैसा हमारे पीठ पीछे व्यवहार करे वैसा ही हमारे सामने मुंहदेखा व्यवहार करने वाले लोगों से दोस्ती करना घाटे का सौदा होता है। इसी तरह जिसका मन सांप की चाल के समान टेढ़ा प्रतीत हो यानी जो मन में आपके प्रति कुटिल विचार, बुरा विचार रखता है हो वह दोस्त नहीं कुमित्र होता है। ऐसे लोगों को अपने जीवन से निकालने में ही भलाई है।

5/5 छल-कपटी न हो

सेवक सठ , नृप कृपन , कुनारी, कपटी मित्र सुल सम चारी

यह चौपाई कहती है कि जिस तरह एक इंसान को मूर्ख सेवक, कंजूस राजा , कुलटा स्त्री से खतरा होता है वैसे ही एक कपटी मित्र भी जीवन में किसी खतरे से कम नहीं होता है। ये चारों ही शूल(कांटे) के सामान होते हैं, इनसे बचना चाहिए। जिस तरह कपटी मनुष्य धोखा देकर हृदय को दुखी करता है उसी तरह कपटी मित्र भी हमारे साथ छलावा कर सकता है। जिससे हमें नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए हमें सतर्क रहते हुए इन सभी प्रकृति के लोगों से दूर रहना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए मित्र के साथ सदैव विश्वासपूर्ण रिश्ते का निर्वाहन करें ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे हमारे दोस्त को दुख या ठेस पहुंचे।

Answered by SwadhaMourya
1

Answer:-

भूत काल

Necessary:-

To mark me as brainliest and thanks me if you like my answer also vote me as per ur choice. Hope my answer will be helpful!!

Similar questions