सच्ची मित्रता पर 80 से 100 शब्दों में लघु कथा
Answers
सच्ची मित्रता (लघु कथा)
सच्चे मित्र की यह विशेषता होती है कि जो सच्चा मित्र होता है, वह हर विकट परिस्थिति में अपने मित्र की सहायता करता है। उसी पर आधारित एक लघु कथा है।
राहुल और अंशुल दो दोस्त थे। अंशुल बेहद गरीब था। अपनी गरीबी के कारण वह संकोच भाव में रहता था और कक्षा में सबसे अलग-थलग रहता था। उसकी केवल राहुल से ही मित्रता थी। एक दिन बहुत दिनों तक वह विद्यालय नहीं आया तो राहुल को बड़ी चिंता हुई। राहुल उसके घर का पता कर जब उसके घर पहुंचा तो पता चला कि प्रिंसिपल ने फीस न भर पाने के कारण उसे विद्यालय आने से मना कर दिया है। तब राहुल को बड़ा अफसोस हुआ।
राहुल तुरंत वापस अपने घर लौट आया और अपनी गुल्लक निकाली, जिसमे उसकी पिछले एक साल की बचत थी। राहुल ने सारे पैसे की गिने तो वे पैसे इतने हो गये कि वो अंशुल की फीस भर सके। राहुल तुरंत अंशुल के घर जाकर उसको पैसे दिए और उसे फीस भरने को कहा। पहले तो अंशुल संकोच के कारण पैसे लेने में ना-नुकर कर रहा था, लेकिन बाद में बहुत कहने पर उसने पैसे ले लिए और कहा कि समय आने पर वह सारे पैसे चुका देगा।
इस तरह अगले दिन अंशुल ने अपने स्कूल की फीस भर दी और फिर से स्कूल आने लगा। अपने मित्र की मदद करके राहुल ने सच्ची मित्रता को निभाया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
ray to pagal haiga7sbstdijso dhdhdyebe d d r r rr r r e ee ee e f t e ef 5 g g bru hg