Hindi, asked by shubham28052009, 23 days ago

सच्ची मित्रता से आप क्या समझते हैं?​

Answers

Answered by meeneshchhonker1986
1

मित्रता (Sacchi Mitrata Par Nibandh) वह होती हैं जिनमे आपके राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक इत्यादि विचारो में भिन्नता, पैसो-कद की ऊँच-नीच, रंग-रूप, इत्यादि कुछ भी मायने नही रखता, मित्रता में केवल और केवल आपसी समझ (Chemistry) व एक दूसरे के प्रति दिल का साफ होना मायने रखता हैं। वह इतनी कमजोर नही होती कि किसी बात पर, विचारो में किसी प्रकार की भिन्नता इत्यादि पर यूँ टूट जाए। और यदि वह ऐसे टूट जाती हैं तो समझ जाइएगा कि वह मित्रता नही केवल जान-पहचान थी, जिसे आप मित्रता की संज्ञा दे रहे थे।

जो लोग अपने दोस्तों से दो दिन सोशल मीडिया (Essay On Friendship In Hindi 150 Words) पर चैट ना होने पर बोलते हैं कि तुम तो हमे भूल ही गए, ये वही हैं जिनसे अगर एक महिना चैट ना की जाए तो वे शायद एक दूसरे के लिए फिर से अजनबी हो जाए। जबकि मित्रता वह होती हैं जब आप एक-दूसरे से छह माह बिना बात किये भी फिर से मिले तो जैसे छह माह पहले मिले थे वैसे ही मिले।

Hope it helps you

Mark as brainliest pls

Similar questions
Math, 23 days ago