सच्ची मित्रता से आप क्या समझते हैं इसके गुणों का उल्लेख करते हुए अपने सच्चे मित्र के विषय में
बताइए। If you give wrong answer I will report you and if you give correct I will mark your answer as brainliest.
Answers
Answer:
7
किसी भी व्यक्ति के जीवन को सफल और खुशनुमा बनाने में कुछ ख़ास लोगों का अहम हाथ होता है. इनमें से कुछ लोग आपके परिवार से, तो कुछ लोग बाहर से भी हो सकते हैं. सच्चे मित्र इस लिस्ट में सबसे ऊपर होते हैं. सच्चे मित्र का मिल जाना अपने आप में बेहद भाग्यशाली भेंट है.
लेकिन समस्या यह है कि सच्चे मित्र को कैसे पहचाना जाए? आईये, जानते हैं वह 10 गुण, जिनसे आप जान सकते हैं कि सच्चे मित्रों की क्या विशेषता होती हैं और जिनको जान कर आप सच्चे और स्वार्थी मित्रों में भेद कर सकते हैं.
सच्चे दोस्त आपके साथ बेवजह नाटक पन या बनावटीपन नहीं दिखाते. अगर आपका मित्र आपकी व्यक्तिगत या गोपनीय बातें दूसरे लोगों से शेयर करता है, तो सच मानिए वह आपका सच्चा मित्र नहीं है. उसे तुरंत छोड़ देने में ही आपकी भलाई है.
HOPE IT HELPS...........
मित्रता (Sacchi Mitrata Par Nibandh) वह होती हैं जिनमे आपके राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक इत्यादि विचारो में भिन्नता, पैसो-कद की ऊँच-नीच, रंग-रूप, इत्यादि कुछ भी मायने नही रखता, मित्रता में केवल और केवल आपसी समझ (Chemistry) व एक दूसरे के प्रति दिल का साफ होना मायने रखता हैं। वह इतनी कमजोर नही होती कि किसी बात पर, विचारो में किसी प्रकार की भिन्नता इत्यादि पर यूँ टूट जाए। और यदि वह ऐसे टूट जाती हैं तो समझ जाइएगा कि वह मित्रता नही केवल जान-पहचान थी, जिसे आप मित्रता की संज्ञा दे रहे थे।
जो लोग अपने दोस्तों से दो दिन सोशल मीडिया (Essay On Friendship In Hindi 150 Words) पर चैट ना होने पर बोलते हैं कि तुम तो हमे भूल ही गए, ये वही हैं जिनसे अगर एक महिना चैट ना की जाए तो वे शायद एक दूसरे के लिए फिर से अजनबी हो जाए। जबकि मित्रता वह होती हैं जब आप एक-दूसरे से छह माह बिना बात किये भी फिर से मिले तो जैसे छह माह पहले मिले थे वैसे ही मिले।