Hindi, asked by momhassangguntu, 5 months ago

सच्ची मित्रता " से प्रेरणा लेते हुए किसी एक कहानी का अपने शब्दों मे निर्माण करें

Answers

Answered by bhatiamona
2

सच्ची मित्रता " से प्रेरणा लेते हुए किसी एक कहानी का अपने शब्दों मे निर्माण करें

सच्ची मित्रता का उदाहरण  हम श्री कृष्ण और सुदामा जी की दोस्ती को देख सकते है| श्री कृष्ण जी के मन में सुदामा जी के लिए बहुत प्रेम था| इतने समय के बाद मिलने पर भी श्री कृष्ण ने अपनी दोस्ती निभाई| सुदामा जी को अपने गले से लगाया|

सच्चा मित्र जीवन की अनुपम निधि होता है। इस वाक्य में मेरे विचार है , दोस्ती कहने तो बहुत छोटा सा शब्द लेकिन दोस्ती की अहमियत सबसे ऊपर है| दोस्ती रिश्ता सब से अच्छा रिश्ता है |

दोस्ती हर समय , हर पल , दुःख और ख़ुशी में हमेशा साथ देती है | जीवन में अच्छा दोस्त होना बहुत जरूरी है जो हमेशा हमारा साथ दे | सारी दुनिया एक साथ हो और  दोस्ती एक तरफ़ हो जो किसी के भी आने से न टूटे | हमें अपने सबसे अच्छे दोस्त को कभी नहीं खोना चाहिए हर मुसीबत में साथ रहना चाहिए |

Similar questions