सच्चा धर्म कौन सा ह
if you gave answer whichs letter starts from
M OR I is the right answer
Answers
Answer:
कौन सच्चे धर्म के मुताबिक ज़िंदगी जी रहा है और कौन नहीं, इस बारे में पवित्र शास्त्र बाइबल में एक मिसाल दी गयी है। उसमें लिखा है, “उनके फलों से तुम उन्हें पहचान लोगे। क्या लोग कभी कँटीली झाड़ियों से अंगूर या जंगली पौधों से अंजीर पाते हैं?” (मत्ती 7:16) जिस तरह आप अंगूर की बेल और कँटीली झाड़ियों के फलों से उनमें फर्क कर पाते हैं, उसी तरह आप सब धर्मों में से सच्चे धर्म को उसके फलों के ज़रिए यानी उसके कामों के ज़रिए पहचान सकते हैं।
सच्चा धर्म बुद्धिमान इंसानों की बातें नहीं, बल्कि बाइबल से सच्चाई सिखाता है। (यूहन्ना 4:24; 17:17) जैसे आत्मा के बारे में सच्चाई और खूबसूरत धरती पर हमेशा की ज़िंदगी के बारे में। (भजन 37:29; यशायाह 35:5, 6; यहेजकेल 18:4) सच्चा धर्म दुनिया में धर्म के नाम पर हो रहे झूठे कामों का परदाफाश करने से भी पीछे नहीं हटता।—मत्ती 15:9; 23:27, 28.
सच्चा धर्म लोगों को परमेश्वर के बारे में जानने में मदद करता है, जैसे उन्हें बताता है कि परमेश्वर का नाम यहोवा है। (भजन 83:18; यशायाह 42:8; यूहन्ना 17:3, 6) वह यह नहीं सिखाता कि परमेश्वर को कोई नहीं समझ सकता या उसे हममें कोई दिलचस्पी नहीं है, बल्कि वह सिखाता है कि परमेश्वर हमसे दोस्ती करना चाहता है।—याकूब 4:8.
सच्चे धर्म के मुताबिक सिर्फ यीशु मसीह के ज़रिए ही परमेश्वर हमारा उद्धार करेगा। (प्रेषितों 4:10, 12) इस पर चलनेवाले यीशु की आज्ञाएँ मानते हैं और उसके नक्शे-कदम पर चलने की पूरी कोशिश करते हैं।—यूहन्ना 13:15; 15:14.
सच्चा धर्म सिखाता है कि सिर्फ परमेश्वर का राज ही इंसान की समस्याओं का हल करेगा। सच्चे धर्म को माननेवाले इस राज के बारे में हर किसी को बताते हैं।—मत्ती 10:7; 24:14.
सच्चा धर्म बढ़ावा देता है कि हमें एक-दूसरे से सच्चा प्यार करना चाहिए। (यूहन्ना 13:35) इसे माननेवाले हर किस्म के लोगों की इज़्ज़त करते हैं, फिर चाहे वे किसी भी संस्कृति या जाति से हों या फिर उनका जैसा भी रंग-रूप या जो भी भाषा हो। (प्रेषितों 10:34, 35) लोगों से सच्चा प्यार करने की वजह से वे युद्ध में भाग नहीं लेते।—मीका 4:3; 1 यूहन्ना 3:11, 12.
Answer:
इस्लाम दूसरा सबसे बड़ा (ईसाई धर्म के बाद) और यूरोप में सबसे तेजी से बढ़ता धर्म है। हालाँकि यूरोप में मुस्लिम समुदायों का बहुमत हाल ही में बना, लेकिन बाल्कन में सदियों पुराने मुस्लिम समाज हैं।