Hindi, asked by sahusonali191, 2 months ago

सच हम नहीं सच तुम नहीं

सच है महज संघर्ष ही।

संघर्ष से हटकर जिए तो क्या जिए हम या कि तुम ।

जो नत हुआ वह मृत हुआ ज्यों वृत से झर के कुसुम ।

जो लक्ष्य भूल रुका नहीं।

जो हार देख झुका नहीं।

जिसने प्रणय पाथेय माना जीत उसकी ही रही।

100%

सच हम नहीं सच तुम नहीं।

ऐसा करो जिससे न प्राणों में कहीं जडता रहे।

जो है जहाँ चुपचाप अपने आप से लड़ता रहे।

जो भी परिस्थितियाँ मिलें।

काँटे चुनें, कलियाँ खिलें।

हारे नहीं इंसान है संदेश जीवन का यही

सच हम नहीं सच तुम नहीं।

प्रश्न

1. कवि के अनुसार सच क्या है ?

2. जो नत हुआ सो मृत हुआ का क्या आशय है ?

3. जीत किसकी होती है ?

4. इस कविता में छाँटकर कोई दो विलोम शब्द लिखिए।

5. कविता का उपयुक्त शीर्षक लिखिए।​

Answers

Answered by vikasbarman272
1

प्रश्नो के उत्तरः

1. कवि के अनुसार हम सभी के जीवन मे केवल संघर्ष ही एकमात्र सच है। यह कथन बताता है कि "संघर्ष" का विचार मानव अनुभव का एक मूलभूत पहलू है । यह एकमात्र ऐसी चीज है जिसे हमारे जीवन में सत्य या वास्तविक माना जा सकता है। यह परिप्रेक्ष्य इस विश्वास से प्रभावित हो सकता है कि जीवन स्वाभाविक रूप से कठिन है और हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और अर्थ खोजने के लिए बाधाओं को दूर करने के लिए लगातार काम करना चाहिए।

2. संघर्ष से डरकर जो पीछे हट जाता है, उसको जीवन का आनन्द नहीं मिलता। जो लोग जीवन में चुनौतियों और संघर्षों से बचते हैं वे उन पुरस्कारों और संतुष्टि से चूक जाते हैं जो उन पर काबू पाने से मिलते हैं। इसका तात्पर्य है कि कठिनाइयों का सामना करना और उन पर काबू पाना मानव अनुभव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ।

3. अपने लक्ष्य पर डटे रहने वाले तथा हार से भी न डरने वाले की जीत होती है। इसका तात्पर्य यह भी है कि असफलताओं या असफलताओं के बावजूद दृढ़ रहने की क्षमता एक महत्वपूर्ण विशेषता है। इसके अतिरिक्त, हार से न डरने से व्यक्ति को जोखिम उठाने और अपनी गलतियों से सीखने की अनुमति मिलती है, जो अंततः सफलता की ओर ले जा सकती है।

4. कविता में प्रयुक्त विलोम शब्द हार-जीत।

5. कविता का उपयुक्त शीर्षक है - संघर्ष ही जीवन होता है।

For more questions

https://brainly.in/question/43556858

https://brainly.in/question/32305776

#SPJ1

Answered by Nithyar6
0

Explanation:

1. कवि के अनुसार हम सभी के जीवन मे केवल संघर्ष ही एकमात्र सच है। यह कथन बताता है कि "संघर्ष" का विचार मानव अनुभव का एक मूलभूत पहलू है। यह एकमात्र ऐसी चीज है जिसे हमारे जीवन में सत्य या वास्तविक माना जा सकता है। यह परिप्रेक्ष्य इस विश्वास से प्रभावित हो सकता है। कि जीवन स्वाभाविक रूप से कठिन है और हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और अर्थ खोजने के लिए बाधाओं को दूर करने के लिए लगातार काम करना चाहिए

2. संघर्ष से डरकर जो पीछे हट जाता है, उसको जीवन का आनन्द नहीं मिलता। जो लोग जीवन में चुनौतियों और संघर्षो से बचते हैं वे उन पुरस्कारों और संतुष्टि से चूक जाते हैं जो उन पर काबू पाने से मिलते हैं। इसका तात्पर्य है कि कठिनाइयों का सामना करना और उन पर काबू पाना मानव अनुभव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

3. अपने लक्ष्य पर डटे रहने वाले तथा हार से भी न डरने वाले की जीत होती है। इसका तात्पर्य यह भी है कि असफलताओं या असफलताओं के बावजूद दृढ़ रहने की क्षमता एक महत्वपूर्ण विशेषता है। इसके अतिरिक्त, हार से न डरने से व्यक्ति को जोखिम उठाने और अपनी गलतियों से सीखने की अनुमति मिलती है, जो अंततः सफलता की ओर ले जा सकती है।

4. कविता में प्रयुक्त विलोम शब्द हार-जीत , सच झूठ।

5. कविता का उपयुक्त शीर्षक है - संघर्ष ही जीवन होता है।

For more references

https://brainly.in/question/18870561?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

https://brainly.in/question/5897400?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

#SPJ3

Similar questions