Hindi, asked by sanchana33, 10 months ago

सचिन के द्वारा सौ रन बनाए गए। ( कृत्यवाचक वाक्य में बदलिए)​

Answers

Answered by Gautam308
3

Answer:

सचिन ने दो सौ रन बनाए

hope it helps

Answered by bjjpkunp16839
1

Answer:

please mark your calendar

Explanation:

100 शतकों का रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर आज 47 साल के हो गये हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 51 और एकदिवसीय मैचों में 49 शतक बनाये हैं.

अगस्त 1990

सचिन तेंदुलकर ने 17 साल की उम्र में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था. यह शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मैनचैस्टर में लगाया था. यह सचिन का नौवां टेस्ट मैच था और इसमें उन्होंने नाबाद 119 रन बनाये थे. इस मैच की खास बात ये थी कि इसमें वे अपने आदर्श सुनील गावस्कर के पैड पहनकर खेल रहे थे.

जनवरी 1994

सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला एकदिवसीय शतक लगाया. वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ कोलंबो में खेल रहे थे. इस मैच में सचिन ने कुल 110 रन बनाये थे. इस साल उन्होंने अपने करियर के सबसे ज्यादा शतक यानी कुल पांच शतक लगाये. इनमें से दो शतक टेस्ट मैचों में और तीन एक दिवसीय मैचों में बनाए थे.

16 मार्च 2012

39 साल से सिर्फ एक महीना छोटे तेंदुलकर ने अपना सौवां और आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. यह शतक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में हुए एकदिवसीय मैच में लगाया. उनके 114 रनों के बावजूद बांग्लादेश यह मैच जीत गया था. यह शतक उन्होंने 1990 में लगाये अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के 7890 दिन बाद लगाया था. अपना इससे पिछला यानी 99वां शतक सचिन ने एक साल से भी ज्यादा पहले विश्व कप में लगाया था. अपने 99वें और 100वें मैच के बीच सचिन ने कुल 11 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले थे. इनमें उन्होंने कुल आठ अर्धशतक लगाये. इस दौरान दो बार तो वे 90 से ज्यादा रन बनाकर आउट हुए थे. अपने 100वें शतक के पहले 80 रन उन्होंने 102 गेंदों पर ही बना लिये थे लेकिन अगले 20 रन बनाने में उन्हें 36 गेंदें लगी. दिसंबर 2012 में सचिन ने एकदिवसीय और नवंबर 2013 में टेस्ट मैचों से संन्यास ले लिया.

Similar questions