Hindi, asked by rudranarayansahoo24, 4 months ago

सचिन ने 100 रन बनाए कर्मवाच्य में​

Answers

Answered by barnasaha35
1

Answer:

so, What's the actual questions ?

Answered by Kartik02006
0

Explanation:

सचिन ने 17 साल की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था और इस मैच की खास बात यह थी कि इसमें वे अपने आदर्श सुनील गावस्कर के पैड पहनकर खेले थे

सत्याग्रह ब्यूरो

24 अप्रैल 2020

मुनीर उज़ जमान - एएफपी

100 शतकों का रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर आज 47 साल के हो गये हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 51 और एकदिवसीय मैचों में 49 शतक बनाये हैं.

अगस्त 1990

सचिन तेंदुलकर ने 17 साल की उम्र में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था. यह शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मैनचैस्टर में लगाया था. यह सचिन का नौवां टेस्ट मैच था और इसमें उन्होंने नाबाद 119 रन बनाये थे. इस मैच की खास बात ये थी कि इसमें वे अपने आदर्श सुनील गावस्कर के पैड पहनकर खेल रहे थे.

जनवरी 1994

सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला एकदिवसीय शतक लगाया. वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ कोलंबो में खेल रहे थे. इस मैच में सचिन ने कुल 110 रन बनाये थे. इस साल उन्होंने अपने करियर के सबसे ज्यादा शतक यानी कुल पांच शतक लगाये. इनमें से दो शतक टेस्ट मैचों में और तीन एक दिवसीय मैचों में बनाए थे.

Similar questions