सचिन तेंदुलकर के जीवन से हमें क्या सीख मिलती है अपने शब्दों में लिखो
Answers
Explanation:
सचिन तेंदुलकर इंडियन सुपर लीग की टीम केरल ब्लास्टर्स के सह-मालिक रह चुके है, जिसके कप्तान झिंगन हैं। तेंदुलकर मेरे पास आये और उन्होंने शांति से मुझे कहा, 'संदेश मुझे विश्व कप जीतने के लिए छह प्रयास करने पड़े। ... आप पहली बार हार कर ही अपना दिल नहीं तोड़ सकते'
Answer:
भारत जैसे खेल (क्रिकेट) के दीवाने देश में सचिन और क्रिकेट एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द हैं. यदि भारत में क्रिकेट को धर्म के तौर पर माना जाता है तो सचिन तेंदुलकर को हमारे देशवासी भगवान के रूप में पूजते हैं.
सचिन रमेश तेंदुलकर के क्रिकेट से विदा होने के बाद न जाने कितनों ने भारत में क्रिकेट देखना बंद कर दिया. देश में क्रिकेट के प्रति वह दीवानगी जाती रही. यहां हम आपको बताते चलें कि धीरे-धीरे ही इस दिग्गज को मैदान से विदा हुए 3 साल पूरे हो गए. ऐसे में वे हमारी पूरी पीढ़ी को बहुत कुछ सीखा गए और आज तक सीखा रहे हैं. आप भी उनसे सीखें सफलता के सबक...
Explanation:
PLEASE MARK BRAINLIEST
IF YOU LIKE THE ANSWER PLEASE +_+