सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ रायपुर को दसवीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची द्वितीय प्रति प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र लिखो
Answers
सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ रायपुर को दसवीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची द्वितीय प्रति प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
दिनाँक: 26 जनवरी 2021
सेवा में,
श्री मान मुख्य सचिव,
छत्तीसगढ़ राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
रायपुर, छत्तीसगढ़
विषय : द्वितीय अंकसूची की मांग
माननीय महोदय,
मेरा निवेदन इस प्रकार है, कि मेरा नाम राजेन्द्र सिंह है। मैने वर्ष मार्च 2018 में छत्तीसगढ़ राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण की है। किसी कारणवश मेरी दसवीं कक्षा की अंकसूची खो गई है। इस कारण मुझे द्वितीय अंकसूची की आवश्यकता है। महोदय से अनुरोध है, कि मुझे द्वितीय अंकसूची उपलब्ध करवाने की कृपा करें। मेरा विवरण नीचे दिया गया है।
धन्यवाद
विवरण...
नाम : राजेन्द्र सिंह
अनुक्रमांक : 2436059
वर्ष : मार्च 2018
पिता का नाम : अशोक सिंह
भवदीय,
राजेन्द्र सिंह
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
स्थानांतरण प्रमाण -पत्र के लिए प्रधानाचार्य -पत्र लिखिए
https://brainly.in/question/11023080
दशहरा अवकाश में राजस्थान भ्रमण के लिए एक टूर का आयोजन करने हेतु विधालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र!
https://brainly.in/question/16543432
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
प्रति,
सचिव,
माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर छत्तीसगढ़
विषय : अंकसूची की द्वितीय प्रति भेजने हेतु
निवेदन है कि मेरे कक्षा 10वीं की अंकसूची खो गई है मैंने सन 2015 में दसवीं की परीक्षा दी है पता मुझे अंकसूची की द्वितीय प्रति भेजने की कष्ट करें इस हेतु मैंने १०० बैंक चालान नंबर 246 33 दिनांक 2 तीन 2020 आपके नाम भेज रहा हूं
मुझ से संबंधित जानकारी निम्नलिखित है
1 नाम - प्रिंस अवस्थी
2 पिता का नाम - श्री अशोक अवस्थी
3 परीक्षा केंद्र क्रमांक - 2406
5 परीक्षा केंद्र - श्री बालाजी विद्या मंदिर
6 अनुक्रमांक - 23578432
7 पूरा पता - प्रिंस अवस्थी c/o श्री अशोक अवस्थी समता कॉलोनी रायपुर छत्तीसगढ़