Hindi, asked by AQUIB5479, 1 year ago

Saccha ki bhav vachak sangi

Answers

Answered by lollipop98
8

sacha ka bhavbachak hain सच्चाई  

Answered by theking20
5

सच्चा की भाव वाचक संज्ञा है सच्चाई।

भाव वाचक संज्ञा, संज्ञा का वह रूप है जो की किसी पदार्थ का गुण-दोष अथवा धर्म का बोध कराता है। जैसे:- गुस्सा, चौड़ाई, लम्बाई, इत्यादि।

भाववाचक संज्ञा पांच प्रकार के शब्दों से बनती है:

● सर्वनाम से

● जातिवाचक संज्ञाओं से

● विशेषणों से

● अव्य्यों से

● क्रियाओं से

सर्वनाम से बनने वाली कुछ भाववाचक संज्ञा है: अपना से अपनत्व, मम से ममता,आदी।

जातिवाचक संज्ञाओं से बनने वाली भाववाचक संज्ञा हैं: बच्चा से बचपन, शत्रु से शत्रुता,आदी।

विशेषणों से बनने वाली भाववाचक संज्ञा हैं: मीठा से मिठास, बुरा से बुराई,आदी।

अव्य्यों से बनने वाली भाववाचक संज्ञा हैं: दूर से दूरी,मना से मनाही,आदी।

क्रियाओं से बनने वाली भाववाचक संज्ञा हैं: खेल से खेलना,उड़ना से उड़ान,आदी।

Similar questions