Hindi, asked by arpitamishra180, 1 year ago

Sacchi veerta ki puri story mujhe mail kar denge

Answers

Answered by kapilchaudhary2
3
सच्ची वीरता’ सरदार पूर्ण सिंह जी (1881 से 1931) द्वारा रचित है । वर्तमान पाकिस्तान के ज़िला एबटाबाद के गांव सिलहड़ में उनका जन्म हुआ था । हाईस्कूल रावलपिंडी से उत्तीर्ण की और एक छात्रवृत्ति पाकर उच्च अध्ययन के लिए जापान चले गए । लौटकर पहले वे साधु जीवन जीने लगे और बाद में गृहस्थ हुए । देहरादून में नौकरी की, कुछ समय ग्वालियर में व्यतीत किया और फिर पंजाब में खेती करने लगे । उन्होंने ‘कन्यादान’, ‘पवित्रता’, ‘आचरण की सभ्यता’, ‘मज़दूरी और प्रेम’, ‘सच्ची वीरता’ आदि कुल छः निबंध लिखे और हिंदी साहित्य में विशिष्ट स्थान प्राप्त किया । उनके सभी निबंध ‘सरदार पूर्ण सिंह के निबंध’ नामक पुस्तक में संकलित है ।
Similar questions