Hindi, asked by parav50, 9 months ago

Sach barabar tap nahi Jhoot barabar Paap par nibandh in Hindi​

Answers

Answered by rudru10
8

Answer:

साँच बराबर तप नहीं’ अर्थात् सत्य के बराबर कोई दूसरी तपस्या नहीं है । प्रसिद्‌ध भक्ति मार्गी कवि कबीरदास की उपयुक्त सूक्ति पढ़ने में भले ही सहज प्रतीत होती है परंतु यह सूक्ति स्वयं में एक विस्तृत विशाल एवं गहन अर्थ संजोए हुए है ।

यदि इस सूक्ति का वास्तविक अर्थ समझ लिया जाए तो हमारे जीवन के कई संताप एवं दु:ख काफी सीमा तक कम हो सकते हैं । सत्य का स्वरूप अत्यंत विस्तृत एवं महान है । यह अटल होता है । इसका प्रारूप भूत वर्तमान तथा भविष्य तीनों ही कालों में एक समान रहता है । सत्य की महिमा सर्वोपरि है इसलिए हिंदुओं के धर्मग्रंथ ‘गीता’ एवं वेदों में ईश्वर को ‘सत्य स्वरूपा’ कहा गया है ।

परमपिता परमेश्वर के संपूर्ण स्वरूप ‘सत्यम् शिवम् सुंदरम्’ में भी सत्य को प्राथमिकता दी गई है । अत: हरेक योगी साधक तपस्वी तथा आम नागरिक भी जब तक सत्य की साधना न करे वह ईश्वर के सही स्वरूप को अपने मन या चित्त में धारण नहीं कर सकता ।

हम सभी मानते हैं कि सभी मनुष्यों को सत्य बोलना चाहिए । बचपन से ही हमें यह शिक्षा प्रदान की जाती है कि झूठ बोलना पाप है । सभी धर्मग्रंथ लोगों को सत्य बोलने के लिए उतेरित करते हैं । परंतु विडंबना यह है कि हम सभी कहीं न कहीं, किसी न किसी रूप में, प्रत्यक्ष या परोक्ष झूठ का सहारा लेते ही हैं ।

अब प्रश्न यह उठता है कि यह जानते हुए कि हमें झूठ नहीं बोलना चाहिए फिर भी हम सत्य पर अटल नहीं रह पाते । आखिर क्यों ? वे कौन से कारक हैं जो मनुष्य को असत्य बोलने पर विवश करते हैं । इससे पूर्व यह प्रश्न उठता है कि सत्य क्या है ? अथवा सत्य का स्वरूप कैसा है ?

सत्य क्या है ? इसका उत्तर स्वयं अत्यन्त विस्तृत एवं महान है । परंतु साधारण शब्दों में ‘जो सरल अथवा विषम सभी परिस्थितियों में अटल अथवा एक रूपा हो वही सत्य है’ । साधारण मनुष्य के लिए सत्य का मार्ग अत्यंत कठिन होता है अथवा दूसरे शब्दों में, सत्य के पथ पर चलने वाला मनुष्य असाधारण होता है ।

आधुनिक युग में जहाँ मनुष्य में असंतोष एवं स्वार्थ लोलुपता चरम पर है, इन परिस्थितियों में उपर्युक्त कथन की सत्यता को और भी अधिक बल मिलता है । जब कोई मनुष्य सत्य को अपना लक्ष्य बनाता है तो आवश्यक है कि वह अपनी चारित्रिक दुर्बलताओं पर विजय प्राप्त करने का प्रयास करे । यदि हम बिना हृदय को तौले ही सत्य पालन का प्रयास करेंगे तो कुंठा और हीनभावना का जन्म हो सकता है ।

सच के पथ पर चलने वाले व्यक्ति के मार्ग में अनेकों मुश्किलें आती हैं । सत्य का आचरण करने वाले व्यक्ति को जीवन में अनेक कटु अनुभवों का सामना करना पड़ता है । सत्य हरिश्चंद, महात्मा गाँधी आदि व्यक्तियों का जीवन-चरित्र इसका प्रमाण है। ऐसे महान व्यक्तियों को शुरू-शुरू में सत्य के मार्ग पर चलकर अनेक कठिनाइयों से जूझना पड़ा था

think it will help

Answered by bibliophilermumukshu
3

उत्तर:

क्योंकि सच के रास्ते पर चलने से बड़ी कोई तपस्या नहीं है और ना ही झूट बोलने से बड़ा कोई पाप है । क्योंकि सत्य रूपी तपस्या के द्वारा ही ईश्वर की प्राप्ति होती है ।

.

.

.

.

.

.

.

hope it helps :)

#mumukshu

Similar questions