Hindi, asked by poddaranant13, 1 year ago

sach ka sauda by sudarshan summary

Answers

Answered by AbsorbingMan
38

सच का सौदा कहानी सुदर्शन जी द्वारा लिखी गयी है ।यह कहानी एक आम व्यक्ति के  सपने और सच का साथ देने वाली है ।जैसे हम भी जानते है सच का साथ देना कठिन होता है ।यह कहानी वैसे तो पुरानी है पर हर समय  और कालखण्ड के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगी।  

उन्होंने अपनी कहानियों में समस्याओं का आदर्शवादी समाधान प्रस्तुत किया है।  

उनकी भाषा सरल, स्वाभाविक, प्रभावोत्पादक और मुहावरेदार थी। सुदर्शन जी को गद्य और पद्य दोनों ही में महारत प्राप्त थी। इसलिए उनकी यह कहानी भी अत्यंत आदर्शवाद और प्रेरणादायक है ।

Similar questions