Sachai se Judi koi bhi ghatna ko batate Hue Apne chote bhai ko Patra in Hindi
Answers
पता ---------
दिनांक ------
प्रिय छोटे भाई,
मेरा प्यार लेना,
तुम्हारी कुशलता और तुम्हारे अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। मुझे यह जानकार बहुत दुःख हो रहा है कि छमाही परीक्षा में तुम्हारे नंबर बहुत कम आए हैं । तुम बहुत संकोची स्वभाव के हो। जब तक शिक्षक से कुछ पूछोगे नहीं, वे तुम्हारे प्रश्नों के उत्तर कैसे देंगे। मैं तुम्हें एक सच्ची घटना बताता हूँ। मुझे याद है जब मैं छोटा था और 8वीं कक्षा में पढ़ता था। मैं हॉकी बहुत अच्छी खेलता था पर संकोचवश खेल अध्यापक को कह नहीं पाता था। खेल प्रतियोगिता में जाने की मेरी बहुत इच्छा थी, पर मेरा नाम उनकी सूची में नहीं था क्योंकि मैं स्वभाव से बहुत संकोची था। उस समय मेरे अध्यापक ने मेरा हॉकी में ट्रायल करवाया और हॉकी टीम में मेरा नाम आ गया। इस प्रकार मैं विद्यालय की हॉकी टीम में शामिल हो सका । इस पत्र से शिक्षा लेकर अब तुम अपना संकोची स्वभाव छोड़ दो। शिक्षक से सभी प्रश्न किया करो।
अब मैं पत्र समाप्त करता हूँ । घर में सब ठीक है । माता जी और पिताजी का आशीर्वाद लेना और खूब मन लगाकर पढ़ना।
तुम्हारा बड़ा भाई ,
चाँद
HOPE IT HELPS YOU
PLS MARK ME BRAINLIST