Hindi, asked by arsalan3007, 10 months ago

Sachhi mitrta para nebandh

Answers

Answered by sunil8690
0

सच्ची मित्रता व्यवहारिकता पर निर्भर करती है वह मूल भाव ऊंच-नीच नहीं जानती है मित्रता लेनदेन से परे होती है सच्चे मित्र बुरी से बुरी परिस्थितियों में दूसरे मित्र का कभी साथ नहीं छोड़ता है और वह उसकी हर कठिन समस्या में उसके साथ खड़ा रहता है सच्चा मित्र वही होता है जो दूसरे बुराइयां बताएं और उन्हें दूर करने में उसकी मदद करें एक सच्चे मित्र दूसरे मित्र से कोई भी व्यक्तिगत बात नहीं छुपाता है मित्रवत जीवन सदैव ही सुखदाई होता है सच्ची मित्रता में झूठ कपट नहीं रहता है एक मित्र द्वारा प्राप्त हुई वस्तु को सदैव दोनों का भागीदार बनाता है भगवान श्री राम और सुग्रीव एक दूसरे की मित्रता के उदाहरण है मित्रता निस्वार्थ होती है पर यह संबंधों से परेय संबंध स्थापित करती है

Similar questions