Hindi, asked by MuskanTayegam5616, 1 year ago

sachi veerta ke baare me summary

Answers

Answered by Aaravtiwari
10
_______सच्ची वीरता_______


सच्ची वीरता के बारे में कुछ अधिक कहने की आवश्यकता नहीं है ।सच्ची वीरता वह नहीं जो व्यक्ति बंदूक लेकर सीमा पर जाए या दुश्मनों को मारे सच्ची वीरता वह है , जो इज्जत के साथ अपने परिवार अपने घरवालों अपने रिश्तेदारों को सभी प्रकार की हानियों से बचाए।
सच्ची वीरता के लिए तो बहुत सारे किस्से हैं , पर मेरे अनुसार सच्ची वीरता केवल वही है ।

जिसमें वीर पुरुष के रिश्तेदार घर वाले सभी लोग इज्जत और सम्मान के साथ इस समाज में जिए ।

सच्ची वीरता तो हमारे देश के फौजियों के पास भी है इसीलिए हमारी आर्मी दुनिया की सबसे बड़ी तीसरी खतरनाक आर्मी मानी जाती है । हमारे देश की आर्मी वह कर दिखाती है जो दूसरे देश की याद में सिर्फ सपने देखती है और बहुत सारे किस्से हैं ।
आप इंडियन आर्मी को लॉगिन करके सब देख सकते हैं।

Thanks ;)☺☺☺
Similar questions