Hindi, asked by hemasirari365, 6 hours ago

Sachin Tendulkar per annuched hindi main 100 shabdo main​

Answers

Answered by 456pkverma
1

Explanation:

सचिन रमेश तेंदुलकर का शुरुआती जीवन 24 अप्रैल, 1973 को सचिन तेंदुलकर का जन्म मुंबई के एक राजापुर सारस्वत ब्राह्मण परिवार में हुआ था. सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर, मराठी भाषा के एक प्रतिष्ठित उपन्यासकार और संगीतकार सचिन देव बर्मन के बहुत बड़े प्रशंसक थे, इसीलिए उन्होंने सचिन को उनका नाम दिया था. सचिन ने शारदाश्रम विद्यामंदिर में अपनी शिक्षा ग्रहण की. स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने वहीं कोच रमाकांत अचरेकर के सान्निध्य में अपने क्रिकेट जीवन का आगाज किया. तेज गेंदबाज बनने के लिये उन्होंने एम.आर.एफ. पेस फाउंडेशन के अभ्यास कार्यक्रम में शिरकत की पर वहां तेज गेंदबाजी के कोच डेनिस लिली ने उन्हें पूर्ण रूप से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी. सचिन के बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने ही उन्हें क्रिकेट में कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित किया था.

उत्कृष्ट क्रिकेटर के रूप में सचिन 1988 उनके लिए बेहद उम्दा साबित हुआ जब अंतर स्कूली क्रिकेट मैच में सचिन ने अपने करीबी मित्र और सह क्रिकेटर विनोद कांबली के साथ 664 रनों की नॉट आउट पारी खेली. 1987 वर्ल्ड कप के दौरान सचिन मात्र 14 वर्ष के थे जब मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम जिंबाब्वे का मैच हुआ. इस मैच में सचिन बॉल ब्वॉय के तौर पर नियुक्त किए गए थे.

16 वर्ष की आयु में सचिन को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अवसर मिला. वह न सिर्फ पाकिस्तान जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बने बल्कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच भी खेला.

Similar questions