Hindi, asked by ronik27, 10 months ago

sachsharta abhiyan me apne yogdan ka varnan karte hue apne pitaji ko patra likhiye​

Answers

Answered by Priatouri
26

साक्षरता अभियान में दिए गए योगदान को बताते हुए पिताजी को पत्र  

Explanation:

पिताजी को पत्र

Explanation:

बी ब्लॉक  

सुन्दर विहार  

नई दिल्ली-110051  

22.10.2019

सदर प्रणाम पिताजी,  

मैं यहां भली-भांति हूँ और आशा करती हूँ कि आप भी वहां कुशल होंगे। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको मेरे द्वारा साक्षरता अभियान में दिए योगदान के बारे में बताना चाहता हूँ । पिताजी हमारे विद्यालय ने हाल ही में एक साक्षरता अभियान चलाया था जिसमे हम सभी विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय के आस पास के क्षेत्र में रह रहे गरीब बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास किया । सभी बच्चों को हमने बहुत अच्छे से पढ़ाया। उन्हें पढ़ाते हुए मुझे अपने जीवन में पढ़ाई का महत्व समझ आया हैं। अब मैं और भी मेहनत और लगन से अपने जीवन में पढ़ाई करूंगा और बाकी लोगों को भी साक्षर बनाऊंगा ।

माँ को मेरा प्रणाम देना ।

आपका पुत्र

आयुष

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

अपने क्षेत्र की सफाई न होने पर स्वस्थ्य अधिकारी को पत्र  

brainly.in/question/13395795

Similar questions