Sada jivan uchch vichar is vishay par apne vichar likhiye in hindi
Answers
Answered by
18
सादा जीवन ऊँचे विचार इस विषय पर मेरे विचार इस प्रकार है,
हमें अपना जीवन हमेशा सदा जीवन और ऊँचे विचारों के साथ व्यतीत करना चाहिए| हमें हमेशा अपना जीवन अच्छे विचारों और अच्छे कामों के साथ जीना चाहिए | हमें हमेशा सब के साथ प्रेम और मीठी वाणी का प्रयोग करना चाहिए |
जीवन में हम कितनी सफलता प्राप्त कर लें और ऊँचाइयों तक पहुंच जाए लेकिन हमें हमेशा अपना जीवन सादगी से जीना चाहिए | हमें हमेशा अपने विचार हमेशा ऊँचे होने चाहिए , किसी को दुखी नहीं करना चाहिए | सदा जीवन जीने से समाज में हमारी इज्ज़त होती है सब से हमें प्यार मिलता है | हमें सब के साथ मिलकर और सब की सहायता करना चाहिए | यही जीवन जीने का अंदाज है | सदा जीवन और ऊँचे विचारों से हम सब के दिलों में आसानी से जगह बना लेते है |
Answered by
7
Explanation:
this is your answer.......
Attachments:
Similar questions