Hindi, asked by chandan7775, 3 months ago

Sadachaar Praman patra - Ke lia pradhanacharya ko Patra.
Wrong answers will be Reported.
Write in Hindi in A copy Then Send the answer. Correct answer will be marked as brainliest.​

Answers

Answered by vanshikac289
2

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

(आपके विद्यालय का नाम, पता)

विषय :- आचरण/चरित्र प्रमाण पत्र के संबंध में

महाशय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय से इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुआ हूं। महाशय इस विद्यालय का छात्र होते हुए मैंने सदा अपने शिक्षकों तथा सहपाठियों से शिष्टतापूर्ण व्यवहार किया है। मैंने हमेशा शिक्षकों के आज्ञा का निष्ठापूर्वक पालन किया है तथा विद्यालय की स्मिता का सदैव संरक्षण किया है। महोदय, उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु मैं महाविद्यालय में नामांकन कराना चाहता हूँ। अतः मुझे चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।

अतः श्रीमान् से निवेदन है कि मेरे क्रियाकलापों तथा मेरे व्यवहार को आधार बनाकर मुझे मेरा चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा श्रीमान् का आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

(आपका नाम)

कक्षा -

क्रमांक -

दिनांक -

Similar questions