Hindi, asked by Chandumuramalla8549, 1 year ago

Sadak durghtna ke Karan or nivaran speech

Answers

Answered by mchatterjee
0

सड़क दुघर्टना का अक्सर कारण कहीं न कहीं हम ही होते हैं जो ट्रैफिक रूल्स को नहीं मानते हैं और वही करते हैं जो करना चाहते हैं।


ज़ेबरा क्रासिंग पर न चलकर जहां से मन वहां चलना। जल्दबाजी से सड़क पार करना। नशे में गाड़ी चलाना। हेल्मट न पहनना। यह सब लापरवाही नहीं तो और क्या है?


जल्दबाजी सबको होती है मगर इसका मतलब यह तो नहीं है न कि हम अपनी जान से खतरा मोल ले। हम सब अपने जीवन से प्यार करते हैं। जीवन अनमोल है तो फिर इसे हम लापरवाही से क्यों नष्ट करें।


मोबाइल फोन या हेडफोन का इस्तेमाल सड़क पार करते वक्त न करें। हमेशा जेबरा क्रासिंग के ऊपर से ही चले।


नशा करते हुए गाड़ी न चलाएं और हमेशा हेलमेट पहनकर चले।

Answered by ferozpurwale
1

Answer:

सड़क दुघर्टना का अक्सर कारण कहीं न कहीं हम ही होते हैं जो ट्रैफिक रूल्स को नहीं मानते हैं और वही करते हैं जो करना चाहते हैं।

ज़ेबरा क्रासिंग पर न चलकर जहां से मन वहां चलना। जल्दबाजी से सड़क पार करना। नशे में गाड़ी चलाना। हेल्मट न पहनना। यह सब लापरवाही नहीं तो और क्या है?

जल्दबाजी सबको होती है मगर इसका मतलब यह तो नहीं है न कि हम अपनी जान से खतरा मोल ले। हम सब अपने जीवन से प्यार करते हैं। जीवन अनमोल है तो फिर इसे हम लापरवाही से क्यों नष्ट करें।

मोबाइल फोन या हेडफोन का इस्तेमाल सड़क पार करते वक्त न करें। हमेशा जेबरा क्रासिंग के ऊपर से ही चले।

नशा करते हुए गाड़ी न चलाएं और हमेशा हेलमेट पहनकर चले।

Similar questions